शहर

भारी बरसात के कारण पूरी तरह से धवस्त हो गई प्रेमप्रताप बस्ती आवागमन मार्ग..घट सकती है कभी भी अप्रिय घटना..

उक्त मार्ग में खाई नुमा गड्ढे

रायगढ़।प्रेमप्रातप बस्ती जाने वाली मुख्य मार्ग मुक्ति धाम के ठीक बिल्कुल सामने से निकलती है जो भारी बरसात के कारण पूरी तरह से धवस्त हो गई है जिसके चलते उस इलाके में रह रहे रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, यहा पूरा मामला शहर के वार्ड नं 10 का है आपको यह भी बता दें की बस्ती के आवागमन के एकमात्र रास्ते पर बाघ तालाब में बरसात के कारण पानी भराव हो जाता है जिसकी निकासी के लिए हयूम पाईप लगाई गई थी जिससे पानी निकलकर केलो नदी में चला जाता था लेकिन वह भी पूरी तरह से अब बर्बाद हो गया नाला क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते यदि नाले एवं रास्ते को दुरुस्त नहीं कराया गया तो बारिश में और भी बड़ी समस्या से हमें गुजरना पड़ सकता है और भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घट सकती है,इन सब परेशानियों को जानने के पश्चात नाही अब तक वार्ड मेम्बर द्वारा कोई सुध ली गई नाही प्रशासन की ओर से इसका मुआयना अथवा रहवासियों से चर्चाएं की गई इन सब अनदेखीयों से उस क्षेत्र में रह रहे लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है चुनाव के पहले जनता से मन लुभावने वायदे किये जाते है की जनता की हर एक परेशानियों को दूर की जायेगी व किसी भी विपरीत स्थितियों को जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा किंतु चुनाव पश्चात जनता के उस लोकप्रिय जनप्रतिनिधियो की क्या जवाबदारियां कम हो जाती है ।यही नही उस क्षेत्र के स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दूर से स्कूल घूम कर जाना पड़ रहा है,ऐसे में यदि बरसात तेज हुई तो इस जगह व क्षेत्र का कैसा दृश्य होगा यह कल्पना मात्र से मन भयभीत होता है।प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित करने की जल्द से जल्द आवश्यकता है ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके।

नीचे देखें वीडियो..

वीडियो ग्राफी

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page