छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : झगड़ा-मारपीट में युवक पर टांगी से वार, आरोपी को हत्या के प्रयास में पुलिस ने किया गिरफ्तार….

रायगढ़।दिनांक 12/04/2024 की रात थाना तमनार अंतर्गत ग्राम जांजगीर में मारपीट की सूचना डॉयल 112 को मिली, मौके पर पहुंची डॉयल 112 स्टाफ द्वारा मापीट में घायल शनि सिदार (25 साल) निवासी ग्राम जांजगीर को उपचार के लिये सीएचसी तमनार में भर्ती कराया गया ।

घटना को लेकर आहत की छोटी बहन प्रिया सिदार द्वारा थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज करायी और बताई कि दिनांक 12.04. 2024 के दोपहर इसके भाई शनि सिदार और गांव के सुरेश सिदार के बीच झगड़ा हुआ था, रात करीब 8.30 बजे सुरेश सिदार इसके घर आया और भाई शनि सिदार से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा,शनि सिदार पैसे नहीं देने पर गाली गलौच करते हुये घर से टांगी लाया और शनि सिदार के पीठ पर मारा, इस बीच घर के लोग आकर बीच बचाव किये और डॉयल 112 को सूचना दिये प्रार्थीया के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 121/2024 धारा 294,506,323,327 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया,आहत शनि सिदार को तमनार अस्पताल में प्रारंभिक उपचार बाद रायगढ़ अस्पताल रिफर किया गया है।

आहत के मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 307 भादवि विस्तारित कर तत्काल थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर एवं स्टाफ द्वारा दबिश “आरोपी सुरेश सिदार पिता स्व. सुदर्शन सिदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम जांजगीर फिटिंगपारा, थाना तमनार”को हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त टांगी और घटना समय पहने कपड़े वगैरह जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांव, ASI खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, आरक्षक भीष्मदेव सागर तथा डॉयल 112 स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page