छत्तीसगढ़भिलाई

Cg News : बीजेपी नेता की लाश कमरे में मिली, अटैक की आशंका

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड निवासी भाजपा नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (42 साल) की शनिवार-रविवार देर रात अटैक से मौत हो गई। चौकाने वाली बात यह है कि हनी ने अपनी मौत से तीन महीने पहले फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। उसमें उन्होंने लिखा था कि “अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा” इस पोस्ट के बाद से कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। गुरमीत सिंह ने 10 मई 2024 को लजीज खाने से भरी थाली के साथ अपना खाते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किया उसमें उन्होंने लिखा था कि “अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा”

इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने मजाक में लिया और कई तरह के पोस्ट भी किए थे, लेकिन शनिवार 30 नवंबर की देर रात अटैक से उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया है। गुरमीत हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर में अकेले रहते थे 1 दिसंबर रविवार दोपहर 2 बजे जब बाई काम के लिए आई और दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जब उसने आसपास के लोगों को बताया और उन्होंने अंदर झांककर देखा तो वो अपने कमरे में मरे हुए पड़े थे,आसपास के लोगों ने तुरंत डॉक्टर को फोन किया डॉक्टर ने जब उन्हें चेक किया तो बताया कि उनकी मौत लगभग 7-8 घंटे पहले ही हो चुकी है इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page