
रायपुर। आज नवा रायपुर स्थित आवासीय कार्यालय में भाजपा जिला रायगढ़ के सह कोषाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग के सोशल मीडिया प्रभारी पवन शर्मा जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार जी और रतलाम निवासी पृथ्वी रंगशाही जी ने सौजन्य भेंट वार्ता की,इस दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित व रचनात्मक चर्चा हुई।
https://x.com/RamvicharNetam/status/1912123975930655052?t=vabuCBxaY5-eMXZz3m28gQ&s=19




