
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग के राम मंदिर के पास ऑटो चालक का रास्ता रोककर दो युवकों के द्वारा जबरन वसूली करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है,कोतवाली थाना में रेलवे कॉलोनी के पीछे किराए के मकान में रहने वाले अनिल यादव की रिपोर्ट के मुताबिक वह बीती रात्रि दर्री राजीव नगर अपने ऑटो क्रमांक सीजी 10, 7484 से हसदेव एक्सप्रेस से कोरबा रेलवे स्टेशन में उतरे यात्रियों को छोड़ने गया था,वहां से लौटते समय रेलवे स्टेशन मार्ग पर पड़ने वाले राम मंदिर के पास दो युवकों ने रास्ता रोका,सवारी समझकर वाहन रोकने पर चाकू अड़ाकर एक हजार रुपए की वसूली कर दोनों आरोपी युवक फरार हो गए।
मामले में पुलिस ने आरोपियों क विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई की है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।