छत्तीसगढ़बड़ी खबरें
बड़ी खबर : राजस्व प्रकरणों में देरी पाए जाने पर सीएम ने जताई नाराजगी, कहा- सीधे कलेक्टरों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व प्रकरणों की लेट लतीफी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने राजस्व प्रकरणों में देरी पाए जाने पर सीधे कलेक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. सीएम ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर नाराजगी जताई है. साथ ही सीएम ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में फिर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करने की बात कही है. इसके अलावा नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन समेत सभी राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करने की बात उन्होंने कही है।