
अंबिकापुर।शहर के संगम चौक पर दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब 35 वर्षीय युवक इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक स्कूटी स्टार्ट कर रहा था, तभी अचानक सड़क पर गिर पड़ा.इंद्रजीत सिंह ‘ओल्ड बाबरा बस’ के संचालक थे. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब वह संगम चौक पर स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि घटना के समय सड़क पर लोग आना जाना कर रहे थे, लेकिन कोई तुरंत मदद के लिए नहीं रुका. यदि समय पर सहायता मिलती, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि इंद्रजीत पीली रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और सिर पर ब्लू रंग की टोपी लगाए हुए हैं. अपनी सफेद रंग की स्कूटी में जैसे ही वह चाबी लगाते हैं और स्कूटी पर बैठने की कोशिश करते हैं, वैसे ही उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है. जिससे वह, वहीं पर गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।