शहर

एक्सीडेंट मामले में स्थायी वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

रायगढ़।थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में वर्ष 2016 के एक्सीडेंट मामले में चालान हुए आरोपी अंशु सिंह परिहार पिता कुंज बिहारी परिहार उम्र करीब 29 वर्ष निवासी थाना रामपुर बहलोन, जिला सतना (मध्य प्रदेश) हाल मुकाम जिंदल कॉलोनी परसदा रायगढ़ को आज कोतरारोड़ पुलिस स्थायी वारंट के परिपालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी/वारंटी अंशु परिहार के न्यायालय पेशी पर उपस्थित नहीं होने से माननीय जेएमएफसी रायगढ़ न्यायालय द्वारा आरोपी अंशु परिहार का स्थायी वारंट जारी किया गया था । वारंटी मध्यप्रदेश के सतना तथा रायगढ़ में लुकछिप कर रह रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा मुखबीर लगाए हुए थे । आज किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में वारंटी को देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना कोतरारोड़ से स्टाफ दबिश देकर वारंटी को हिरासत में लिया गया जिसे जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया है । वारंटी पतासाजी, गिरफ्तारी में कोतरारोड़ थाने की सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय तथा आरक्षक संजीव पटेल की प्रमुख भूमिका रही है |

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page