छत्तीसगढ़जशपुर

Cg News : अनावश्यक विलंब करने और समय-सीमा का पालन नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश…दिया कलेक्टर ने…

कलेक्टर ने अधिकारियों को फील्ड का निरीक्षण बढ़ाने पर भी बल दिया, ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और कार्य प्रगति में भी तेजी आए

जशपुरनगर।कलेक्टर रोहित व्यास ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, अभियंता और जलजीवन मिशन के कार्यों से जुड़े ठेकेदारों की बैठक लेकर जलजीवन मिशन कें अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय- सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जो ठेकेदार कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रहे हैं अथवा समय-सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने इस संदर्भ में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जशपुर को बुद्धा कंस्ट्रक्शन , अजाईल वर्कस और सारथी ऐसासिएट्स को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही श्री व्यास ने टंकी का फाउण्डेशन कार्य का बरसात के पूर्व पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को फील्ड का निरीक्षण बढ़ाने पर भी बल दिया, ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और कार्य प्रगति में भी तेजी आए।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर के कार्यपालन अभियंता समर बहादुर सिंह, विभाग के एसडीओ, इंजीनियर सहित विभिन्न फर्मों के ठेकेदार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page