छत्तीसगढ़जशपुर

Cg News: ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार,लाखों रुपये की ठगी के मामले में था आरोपी…

जशपुर। जिले की पुलिस को “ऑपरेशन अंकुश” के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालक संदीप यादव को लाखों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप यादव ने बैंक KYC अपडेट के नाम पर ग्राहकों के फिंगरप्रिंट लेकर उनके बैंक खातों से धोखे से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली थी।

यह ठगी ग्रामीण एवं अशिक्षित खाताधारकों को निशाना बनाकर की गई थी, जो डिजिटल बैंकिंग और KYC प्रक्रियाओं से अपरिचित थे पुलिस की प्रारंभिक विवेचना में यह भी सामने आया है कि इस पूरे घोटाले की राशि लगभग 42 लाख रुपये तक पहुँच सकती है अधिकारियों का मानना है कि संदीप यादव ने लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से यह ठगी की और कई खातों से अवैध रूप से रकम निकालता रहा फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उसके द्वारा की गई संपूर्ण ठगी का विवरण जुटाने और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित किए जा चुके हैं और उसके अन्य सहयोगियों की भी जांच की जा रही है जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स और बैंकिंग जानकारी को साझा करते समय सतर्क रहें और संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page