रायपुर।यूपी ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला,उसके सिर और गले पर चोट के निशान हैं,वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला था,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जेपी अमन से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते के पास पुलिया पर एक व्यक्ति का शव मिला,उसके गले व सिर पर चोट के निशान हैं,मृतक की पहचान नंदराम (60) निवासी ग्राम चिरापरा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है,वर्तमान में वह ग्राम कुंडली में किराए अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव काे पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है,फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया,आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।