प्रदेशबड़ी खबरें

मोती बाग स्थित कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग एटीएम सहित 6 दुकानें जलकर हुई खाक

रायपुर। राजधानी के मोतीबाग इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम समेत 5-6 दुकानें जल गई है। कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई है। कॉम्प्लेक्स के पहले माले में कुछ लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी है। यहां एटीएम के अलावा बगल में पीएनबी का पूरा बैंक भी है। साथ ही ई-व्हीकल्स का आउटलेट भी बताया जा रहा है। इसके अलावा कई और ऑफिस इसी कॉम्प्लेक्स में संचालित होते हैं, जिनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page