
जशपुर।जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी लरंग राम को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद के बाद कुल्हाड़ी से वार….
जानकारी के अनुसार, ग्राम कुरकुरिया निवासी लरंग राम और उसकी पत्नी संतोषी बाई 10 नवम्बर को अपने पड़ोसी गांव पकरी टोली गए थे दोनों जब शरधापाठ-अंबाकोना मार्ग से लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत लरंग राम ने अपने पास रखी टांगी से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे संतोषी बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
फरार आरोपी को जंगल से पकड़ा…
वारदात के बाद लरंग राम जंगल की ओर भाग गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी तलाश शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शरधापाठ के जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है।
आरोपी ने कबूला अपराध, न्यायिक रिमांड पर जेल
पूछताछ के दौरान लरंग राम ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राथमिक विवेचना पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा, आरक्षक अरुण राम, दिलेश्वर भगत और बिलचियूस लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही।
पारिवारिक कलह ने ली जान….
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लरंग राम अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। इस बार मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया और एक परिवार की ज़िंदगी उजड़ गई।



