
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई से हलचल मच गई। रायपुर और बिलासपुर में एक साथ कई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी हुई। टीम तड़के सुबह ही पहुंच गई थी और अब तक जांच-पड़ताल जारी है। सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के एक नामी बिल्डर संजय रहेजा के दफ्तर और घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा। इसके बाद बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। यहां दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची ईडी टीम ने रिकॉर्ड और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज़ों की गहन जांच शुरू की। इस दौरान कंप्यूटर हार्ड डिस्क, कैश बुक, रजिस्टर और अन्य वित्तीय दस्तावेज़ कब्जे में लिए गए हैं। कार्रवाई इतनी अचानक थी कि बिल्डर्स और कर्मचारियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
फिलहाल ईडी अधिकारियों ने आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन से जुड़े मामलों के आधार पर की गई है। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय लगातार सख़्त रुख अपनाए हुए है। कई कारोबारी और बिल्डर्स पहले भी जांच के दायरे में आ चुके हैं।