सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शुक्रवार की रात आबकारी उड़नदस्ता टीम के पुलिसकर्मी नशे में धुत मिले, बताया जा रहा है कि,आबकारी कर्मचारियों ने पहले गाड़ी खड़ी कर शराब पी, फिर उड़नदस्ता दफ्तर के पास पहुंचे।
इस दौरान वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक, आरक्षक और चालक नजर आ रहे हैं एक कर्मचारी वर्दी पहने भी दिखे अवैध शराब पकड़ने वाले खुद शराब पीकर शहर में घूमते रहे।
वे अधिकारियों के हॉस्टल के पास पहुंचे, तो गाड़ी से उतरने की हालत में भी नहीं थे,इस मामले में आबकारी उड़नदस्ता दल के प्रभारी विजय सेन शर्मा को फोन किया गया,लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया,बाकी आबकारी अधिकारियों से भी कोई जवाब नहीं मिला,बता दें कि, इससे पहले भी आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोगों ने आबकारी उड़नदस्ते पर शराब बेचने वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था फिलहाल आबकारी अधिकारी वायरल वीडियो को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।