छत्तीसगढ़राजनांदगांव

Cg News : स्कूल को मिल रहे फंड  में वित्तीय अनियमितता का खुलासा, शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया

राजनांदगांव। प्राचार्य के रिटायर होने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल में वित्तीय अनियमितता की प्रभारी प्राचार्य की छुट्टी में जाने के बाद मामले में खुलासा हुआ और डोंगरगांव खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है।

मामले में प्रभारी प्राचार्य के निलंबन का भी प्रस्ताव भेजा गया है इसके साथ ही विभागीय जांच की भी अनुशंसा की गई है मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहड़ स्कूल के प्राचार्य के रिटायर्ड होने के बाद दौलत राम आचले को प्रभार दिया था।

इसके बाद से वे स्कूल में खर्च किए जाने वाले विभिन्न फंड का दुरूपयोग किया इस संबंध में लोकल फंड अधिकारी को अंधेरे में रखते हुए कई तरह के सामानों की खरीदी करना बताया, लेकिन स्कूल में भौतिक सत्यापन करने पर इस तरह के किसी भी प्रकार का सामान नहीं मिला इस तरह उनके द्वारा साढ़े पांच लाख रुपए की राशि खुद पर खर्च कर ली गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page