
छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्मांतरण को लेकर पुकारे गए बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ करनेवाले 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

मॉल प्रबन्धक नम्रता कुमारी, अजय कुमार ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है।दरअसल रायपुर के मैग्नेटो मॉल में कल क्रिसमस को लेकर सजावट की गई थी। हिंदुत्व बड़ी संगठनों ने कांकेर में हुई धर्मांतरण को लेकर हुई हिंसा के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद की घोषणा की थी लेकिन पूरा बाजार बंद था और मॉल शुरू था जिसके बाद हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता माल में घुसे और उन्होंने जानकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस के आते ही तोड़फोड़ कर निकल गए।




