कोरबा।पुलिस ने पीएचई विभाग के एसडीओं और उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है आरोप है कि बैंगलुर में पढ़ रहे एसईसीएल कर्मी के पुत्र का अपहरण कर साढ़े 5 लाख रूपये की फिरौती मांगी गयी थी,पीएचई विभाग में पदस्थ एसडीओं के पुत्र द्वारा दी गयी इस धमकी के मामले में उसके पिता ने भी अपने बेटे का पक्ष लिया था,इस पूरे मामले में कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने एसडीओं और उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला साल 2023 सितंबर महीने का है,जानकारी के मुताबिक मानिकपुर चौकी अंतर्गत सुभाष ब्लाक में कालोनी में संजय कुमार का परिवार निवास करता है,एसईसीएल कर्मी संजय कुमार के दो पुत्र साल 2022 में बैंगलोर में पढ़ाई करने गये थे, उनके साथ कोरबा का ही रहने वाला तन्मय यडल्लु नामक छात्र भी कमरे में रह रहा था,संजय कुमार का आरोप है कि सितंबर 2023 को तन्मय ने उनको काॅल कर धमकाते हुए साढ़े 5 लाख रूपये देने की बात कही। पैसे नही देने पर उसके बेटे के साथ ठीक नही होने की धमकी दी गयी।
कुछ देर बाद तन्मय ने संयज के बेटे के साथ मारपीट का आडियों भी सुनाया गया। जिसके बाद परेशान संयज कुमार ने तन्मय के पिता वाय.एस.मेहरराज से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी गयी,मुंगेली के पीएचई विभाग में एसडीओं के पद पर कार्यरत मेहरराज ने संजय कुमार की बातों को अनसुना करते हुए पैसे दे देने की बात कहकर अपने बेटे का पक्ष लिया गया,इस बात से परेशान संजय कुमार ने तुरंत मानिकपुर पुलिस चौकी में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद संयज कुमार के बेटे को तन्मय द्वारा छोड़ दिया गया।