छत्तीसगढ़बिलासपुर

Cg  News : बैंक की शिकायत पर हुई FIR दर्ज, पटवारी ने बनाया था फर्जी खसरा नंबर….

बिलासपुर। गनियारी उप तहसील के नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह की शिकायत पर सकरी पुलिस ने फर्जी खसरा नंबर बनाकर बैंक से 20 लाख का लोन लेने के मामले में पटवारी, कम्प्यूटर सहायक और लोन लेने वाले पर केस दर्ज किया है।

ग्राम पोड़ी में तत्कालीन हल्का पटवारी राजकिशोर सवैया (अमेरी निवासी), कम्प्यूटर सहायक सतवंत सिंह टंडन (थेम्हापार, मस्तूरी), और हेमन कुमार केंवट (ग्राम तनौद, जिला जांजगीर-चांपा) ने मिलकर फर्जी खसरा नंबर 24/3, 128/4, 130/3, 130/4 और 279/3 तैयार किए। इन नंबरों को ऑनलाइन भुइयां पोर्टल पर अपलोड किया गया। दस्तावेजों का उपयोग करते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भाटापारा शाखा से 20 लाख रुपये का लोन ले लिया गया, जबकि जांच में पता चला कि इन खसरा नंबरों की जमीन मौके पर अस्तित्व में ही नहीं है बाद में पटवारी ने अपनी आईडी से इन खसरों को पोर्टल से विलोपित कर दिया।

मामले की जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। नायब तहसीलदार की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पटवारी राजकिशोर सवैया, कम्प्यूटर सहायक सतवंत सिंह और हेमन कुमार केंवट के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page