छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान…


रायगढ़।फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा चंद्रा (डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़), श्रीमती नेहा उपाध्याय (तहसीलदार, पुसौर), श्रीमती अनीता कपूर (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, लीनेस क्लब रायगढ़), तथा श्रीमती आनंदिता बनर्जी (प्रेसिडेंट, जिंदल क्लब) उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत शॉल पहनाकर किया गया। वेलकम स्पीच फोर्टिस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. लोकेश महेंद्रा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट,ऑर्थोपेडिक सर्जन) द्वारा दी गई। उन्होंने महिलाओं की नेतृत्व क्षमता और उनके समाज एवं देश में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को समानता का अधिकार मिलना चाहिए और उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना आवश्यक है।

इसके पश्चात, आमंत्रित अतिथियों ने अपनी सफलता और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। श्रीमती रेखा चंद्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। वहीं, श्रीमती अनीता कपूर ने जरूरतमंदों की सेवा और प्रशासनिक योजनाओं में जागरूकता फैलाने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि समाज सेवा संस्थाएँ, विशेषकर लायंस और लीनेस क्लब, इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
श्रीमती नेहा उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी पद पर कार्य करते समय विनम्रता आवश्यक होती है। उन्होंने कहा, “यदि बेटा एक कुल को रोशन करता है, तो बेटियां दो कुलों को रोशन करती हैं। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़कर महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं।”
इसके बाद, जिंदल लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती आनंदिता बनर्जी ने सभी अतिथियों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं और अपने क्लब की पूरी टीम का परिचय कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर उनकी टीम हर संभव सहायता के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने फोर्टिस हॉस्पिटल की सेवाओं की भी सराहना की।

कार्यक्रम में डॉ. आंचल अग्रवाल (गायनेकोलॉजिस्ट) ने सरल शब्दों में मेनोपॉज और उसके लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों, उनकी रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी भी साझा की। इस दौरान, हेल्थ क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मुफ्त इलाज कूपन प्रदान किए गए।

समारोह में कुछ मरीज भी उपस्थित थे, जिन्होंने फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ की समर्पित सेवाओं की सराहना की। उनकी भावनाएँ इतनी गहरी थीं कि कुछ की आँखें नम हो गईं। मरीजों के अटेंडेंट्स का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में लीनेस क्लब के सभी उपस्थित सदस्य एवं अतिथियों के साथ मिलकर केक काटा गया और महिला दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समापन में फोर्टिस हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, श्री प्रेम नाथ साहू ने आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि उनकी पूरी टीम सदैव सेवा के लिए तत्पर रहेगी। इसके बाद सभी अतिथियों को हाई टी के लिए आमंत्रित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page