छत्तीसगढ़दुर्ग

Cg News : ठगबाजों ने अपनाया नया हथकंडा, 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठग लिया…

दुर्ग। भिलाई में साइबर ठगों ने एक नया हथकंडा अपनाकर एक छात्रा के परिजनों से ठगी कर डाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर एक ठग ने छात्रा के पिता से 6 हजार रुपये की ठगी कर ली रानीतरई थाना क्षेत्र का है,यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्रा के पिता को फोन कर कहा कि उनकी बेटी 10वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई है, लेकिन अगर वे तत्काल भुगतान कर दें, तो उसे पास कराया जा सकता है।

ठग की बातों में आकर परेशान पिता ने नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर बताए गए अकाउंट में 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए लेकिन पैसे ट्रांसफर होते ही आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया घटना की जानकारी होते ही परिजन रानीतरई थाने पहुंचे और वहां इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी इस तरह की संदिग्ध कॉल या परीक्षा में पास कराने के नाम पर मांगी गई रकम पर विश्वास न करें बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े परिणाम या पुनर्मूल्यांकन की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या स्कूल माध्यम से ही प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page