
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने बताया कि यह प्रक्रिया शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता वृद्धि हेतु की जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके…
जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में शासन के निर्देशानुसार स्कूलों के समायोजन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण कराने के लिए चर्चा की गई इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार समायोजन के लिए विद्यालयों की सूची निर्माण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस समायोजन प्रक्रिया के संबंध में जिले के कर्मचारी संघों एवं शिक्षक संघों को भी जानकारी दी जाए। उन्होंने इस प्रक्रिया में वरिष्ठता सूची निर्माण में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना करने के निर्देश दिए। यदि कोई त्रुटि होती है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने बताया कि यह प्रक्रिया शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता वृद्धि हेतु की जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके।