
कोरबा।में एक तांत्रिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है,मामला बांगो थाना के मातिन गांव का है,जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी तंत्र साधना के जरिए जमीन के भीतर गढ़ा खजाना निकालने पहुंचे थे इसके लिए एक बकरे की बलि देने की भी तैयारी की ली गई थी,तभी मौके पर ग्रामीण पहुंच गए,इसके बाद पूरी जानकारी पुलिस तक पहुंची।
गांव के सरपंच रमाकांत श्याम ने बताया कि गांव से लगे प्राचीन राम मंदिर और हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों के इकट्ठा होने की खबर मिली थी,सूचना थी कि ये सभी तंत्र क्रिया करने वाले हैं हम ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पांच लोग तंत्र-मंत्र में करने में लगे हुए थे,सभी जमीन खोदने की तैयारी में थे। उससे पहले बलि के लिए बकरा तैयार किया जा रहा था। हमने उन्हें रोका और जमकर फटकार लगाई।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि खुदाई मंदिर बनाने के लिए की जा रही है लेकिन उनकी मंशा और हरकतें इसके विपरीत थी,जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी अंबिकापुर के रहने वाले हैं,और जमीन में गड़े हुए धन की तलाश में मातिन गांव में हैं,बांगो थाना में पदस्थ ओम प्रकाश परिहार ने बताया कि पांचों से पूछताछ अभी जारी है।