
कोरबा।में दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स और स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को जला दिया गया,इस घटना से लगभग ढाई घंटे पहले हेमंत ने पुलिस को एक संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन उनकी शिकायत को हल्के में लिया गया नतीजतन,व्यवसायी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्री रोड पर अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवरब्रिज के नीचे कई गाड़ियां खड़ी थीं,इस क्षेत्र में शराबियों का जमघट अक्सर देखने को मिलता है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है मंगलवार रात को एक युवक ने हेमंत की कार में तोड़फोड़ की,हेमंत और उसके अन्य साथी जब उसकी हरकत का विरोध किया, तो वह उन्हें धमकाने लगा,इसके बाद हेमंत ने थाना जाकर घटना की सूचना दी,लेकिन वहां मौजूद ड्यूटी स्टाफ ने रात में कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया और सुबह आने के लिए कहा।