कोरबाछत्तीसगढ़

Cg Korba : पाली के किसानों को किया गया बीज वितरण..

कोरबा। कृषि विभाग पाली जिला कोरबा द्वारा ग्राम पुलालीकला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत श्रीविधि धान का प्रदर्शन तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक, पाली-तानाखार के मुख्य अतिथि और विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य, नारायण सिंह राज सभापति कृषि स्थाई समिति पाली की उपथिति में बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधायक द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुऐ उपस्थित कृषको को उन्नत तकनीक अपनाकर खेती करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज और संतुलित खाद का उपयोग करने की सलाह दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि, उमाशंकर कश्यप विधायक प्रतिनिधि,श्रीमती जामबाई श्याम विधायक प्रतिनिधि, जी.पी. डिकसेना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली, ए.के. मरकाम एवं अजय सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम पुलालीकला, नवापारा और नानपुलाली के कृषकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

धनरास में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया बीज का वितरण –
ग्राम पंचायत भवन धनरास कटघोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, कृषि स्थायी समिति के सभापति बैसाखू राम यादव और सरपंच श्रीमती मनटोरी बाई कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में आत्मा एवं आरकेवीवाई योजनांतर्गत कोदो बीज एवं एसएम एसपी योजनांतर्गत अरहर बीज का वितरण किया गया।


👤मणीसिंह राठौर, पत्रकार (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page