अंबिकापुरछत्तीसगढ़

Cg News : स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एक – शिक्षक की गिरफ़्तारी हुई तो …वहीं प्रधानपाठक को भी किया गया सस्पेंड…

अंबिकापुर। बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के एक स्कूल में सहायक शिक्षक को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है शिक्षक को सस्पेंड भी कर दिया गया है अब इस मामले में छात्राओं से हुई छेड़छाड़ की जानकारी छुपाने के आरोप में प्रधान पाठक को भी निलंबित कर दिया गया है ।

यह मामला बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लाक अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल का है जहां की 6 छात्राओं ने सहायक शिक्षक उर्दू मोहम्मद शाहिद के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी शिकायत में कहा गया था कि शिक्षक ने उनके साथ अश्लील हरकतें की इस तरह की शिकायत छात्रों के परिजन की ओर से भी की गई थी जब प्रधान पाठक से की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अफसरों को दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद बीईओ  स्कूल पहुंचे और छात्राओं का स्टेटमेंट लिया बयान दर्ज करने के बाद छात्राओं को थाना ले जाकर सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।

शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा को प्रतिवेदन भेजा जिसमें प्रधान पाठक के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा गया था इस आधार पर स्कूल में लैंगिक अपराध को छिपाने और उच्च अधिकारियों तक इसकी सूचना नहीं देने के आरोप में स्कूल के प्रधान पाठक को भी निलंबित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page