रायगढ़ भेलवा टिकरा के जंगल में मिला लड़की का कंकाल,3 महीने से लापता शालिनी के रुप में हुई कंकाल की शिनाख्त

रायगढ़। तीन महीने पहले रायगढ़ के भेलवा टिकरा से गायब हुई 16 वर्षीय युवती का कंकाल उसी के गांव के समीप जंगल में बरामद हुआ है। कंकाल के समीप मिले मोबाइल व कपड़ो से उसकी शिनाख़्त की नई। युवती की हत्या हुई है या फिर और कुछ मामला है इस बात की जंच पुलिस कर रही है।
दरअसल रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे गांव भेलवा टिकरा के रहने वाले चौहान परिवार की नवी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग युवती सितंबर माह में अचानक गायब हो गयी थी परिजन युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट चक्रधर नगर थाने में दर्ज करवाये थे।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की थी। रविवार की शाम को ग्रामीणों ने भेलवा टिकरा के पास के ही जंगल में एक नरकंकाल देखा तो थाने में इसकी सूचना दी।
मौके पर पुलिस ने पंहुच कर जांच शुरू की और वहा मिले कपड़ो और मोबाइल को चौहान परिवार ने अपनी बेटी का ही होना बताया। शव की शिनाख्ती के बाद अब युवती की हत्या है या अन्य कोई मामला है इसकी जंच में पुलिस जुट गई है।