
कोरबा। जिले में आदिवासी किसान से मारपीट मामले में एक नया मोड़ आया है 9 जून को बीजेपी नेत्री ज्योति महंत ने किसान बलवंत सिंह कंवर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है मामला बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है वहीं,कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया की मांग पर बीजेपी नेत्री समेत 3 के खिलाफ FIR हो चुकी है वहीं इसे लेकर अब ज्योति महंत और किसान को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ज्योति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है वहीं, कुछ यूजर्स किसान को भी गलत ठहरा रहे है कि आखिर उसने गलती नहीं की तो माफी क्यों मांगी आदिवासी समाज ने भी मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि 7 जून को ग्राम बरेडिमुड़ा का किसान बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहा था तभी ज्योति के साथ उसका विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई ज्योति समेत 3 लोगों ने उसे सड़क पर लेटाकर मारा था किसान नशे में था। इसका वीडियो भी सामने आया था।