रायगढ़।चुनाव कार्य में व्यस्तता के बीच पुलिस का संवेदनशील चेहरा फिर सामने आया है,आज सुबह डॉयल 112 को सूचना मिली कि ग्राम परसापाली की ओर एक अज्ञात व्यक्ति को घरों के सामने मंडराते देखा गया है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही और वह युवक अपना नाम, पता बताने में भी अक्षम है,डॉयल 112 के कमान कंट्रोल ने आवश्यक कार्रवाई के लिए इंवेट खरसिया राइनो को दिया खरसिया राइनो स्टाफ द्वारा गुम/विक्षिप्त युवक के मिले इंवेट की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवं खरसिया थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर को दिया गया,तत्काल खरसिया पुलिस कॉलर से संपर्क कर युवक का पता करते हुये ग्राम बरभौना थाना छाल पहुंचे,मौके पर ही एएसआई लक्ष्मी राठौर द्वारा अर्द्ध विक्षिप्त प्रतीत हो रहे युवक का फोटो व्हाटसअप ग्रुपों में शेयर कर पता लगाया गया जिस पर भटके युवक के समीप गांव के होने तथा युवक की मानसिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी मिली,खरसिया पुलिस द्वारा डॉयल 112 वाहन से अर्द्ध विक्षिप्त युवक को उसके घर ले जाकर उसके मामा के सुपुर्द किया गया।
उसके मामा ने बताया कि वही युवक का पालन पोषण कर रहा है, आज सुबह अचानक भांजा कहीं चला गया था,उसने खरसिया पुलिस को सकुशल भांजे को घर पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया,सराहनीय कार्य में थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और डायल 112 आरक्षक भगवती लक्ष्मे का विशेष योगदान रहा है ।