CG KORBA : फूड प्वाइजनिंग से, अब तक दो बच्चों की मौत…

कोरबा।यह घटना सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेगे फूड प्वाइजनिंग के चलते 4 साल की बहन और 6 साल के भाई की मौत हो गई,जबकि 5 अन्य लोग बीमार हैं। इनमें 3 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि 2 बच्चे पड़ोस में रहने वाले भाइयों के हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है,जानकारी के मुताबिक, उरगा क्षेत्र के गिधौरी गांव निवासी श्रवण कुमार के परिवार में पत्नी राजकुमारी, दो बेटे और बेटी थे। सभी लोग रविवार सुबह करीब 9 बजे रोटी खाने के साथ ही चाय पी रहे थे। उनके साथ पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बच्चे भी नाश्ता करने पहुंचे थे।
नाश्ता करने के बाद श्रवण कुमार के बेटे और बेटी बाहर खेलने के लिए चले गए,कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा तो वह दौड़कर घर पहुंचे और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी,इसी बीच एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजनों ने डायल-112 को सूचना दी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही श्रवण कुमार की बेटी अमृता कंवर (4) की मौत हो गई,वहीं उसके बेटे अनंत की हालत गंभीर बनी हुई थी,उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है देखा जाए चाय और रोटी को एक अच्छा पौष्टिक आहार माना गया है लेकिन ऐसी घटना होना खाने पीने की सभी चीजों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही मिलावट खोरी आज अपने चरम पर है जहां कोई भी चीज शुद्ध नही है जिन पर अंकुश लगना चाहिए नही तो ताकि आने वाले समय मे मिलावट खोरी के चक्कर मे कइयों को अपनी जान न गवानी पड़े।