
कोरबा।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्ते को तारतार करने का मामला प्रकाश में आया है,जहां कोरबा में चाचा ने अपनी सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार मासूम का चाचा उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गया और वहां पर मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
पीड़ित मासूम ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी,परिजनों ने चाचा के खिलाफ लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देश में इन दिनों लगातार रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं.महिलाओं के प्रति देश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,कार्रवाई होने के बाद भी इसमें कमी नहीं आ रही है,अगर कहीं पर कार्रवाई हो भी रही है तो अपराधी कुछ दिनों तक शांत होने के बाद से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।