छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायगढ़

Cg news:नशे के कारोबार पर बडी कार्यवाही : महिला गिरफ्तार, घर से 8 लाख नगद और प्रतिबंधित कफ सिरप का जखीरा बरामद…

रायगढ़।पुलिस ने कैश समेत कुल ₹9 लाख 4 हजार 914 का सामान जब्त किया है लैलूंगा पुलिस ने तिलोत्तमा यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार पति धनुर्जय यादव की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप, दर्द निवारक गोलियों और इंजेक्शनों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को महिला के घर से ₹8 लाख 40 हजार से अधिक का कैश भी बरामद हुआ है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी करके छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में खपाया जा रहा है।

एसपी ने कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे। लैलूंगा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दुर्गापुर लारीपानी निवासी धनुर्जय यादव और उसकी पत्नी तिलोत्तमा (25) बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की बिक्री करते हैं।

पुलिस ने धनुर्जय यादव के घर में छापा मारा, लेकिन वह मौके से गायब था उसकी पत्नी तिलोत्तमा यादव से पूछताछ की गई, तो उसने अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री करने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने घर की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं और कैश बरामद हुआ।64,914 मूल्य की 200 नग ONEREX कफ सिरप, 85 पैकेट SPASMO&PROXYVON PLUS कैप्सूल, और 220 पैकेट BUTRUM इंजेक्शन।

पुलिस ने कैश समेत कुल ₹9 लाख 4 हजार 914 का सामान जब्त किया है। लैलूंगा पुलिस ने तिलोत्तमा यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार पति धनुर्जय यादव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page