छत्तीसगढ़जांजगीर

सबके सहयोग से चार साल में हुए विकास के अनेको कार्य: अध्यक्ष भगवान दास…

हमारे कार्यकाल में गर्मियों में टेंकर से जलापूर्ति की आवश्यकता कहीं नहीं पड़ी….

जांजगीर। नगर पालिका जांजगीर-नैला के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रवार्ता में अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने कहा कि सभी के सहयोग और प्रोत्साहन से चार साल में नगर विकास के कई काम हुए हैं। सभी वार्डों में सीसी रोड और नालियां बनाई गई हैं। पेयजल की व्यवस्था भी हुई है हमारे कार्यकाल में गर्मियों में टेंकर से जलापूर्ति की आवश्यकता कहीं नहीं पड़ी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बिना भेदभाव के सभी 25 वार्डों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराया गया है। सीसी रोड 135 कार्य, आरसीसी नाली निर्माण के 102 कार्य, सामाजिक भवन निर्माण के अलावा नहरिया बाबा मार्ग पर विद्युत व्यवस्था की गई है।

मुक्तिधामों का उन्नयन किया गया है। नगर के स्कूलों की 2 करोड़ 98 लाख से मरम्मत कराई गई है। सर्व सुविधायुक्त एसडीएम कार्यालय का निर्माण चल रहा है। वार्ड नंबर 22 में डॉ.भीम राव अंबेडकर, सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण कार्य और वार्ड नंबर 17 में अंबेडकर प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। हाई स्कूल मैदान के सुंदरीकरण के कार्य 43 लाख 34 हजार में कराया गया है। कचहरी चौक से नेताजी चौक तक डिवाइडर निर्माण का कार्य हुआ है।

वहीं नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का समुचित विकास हुआ है। स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप निराधार है। नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने बताया कि नगर के सभी तालाबों में जल भराव के लिए नाली निर्माण कराया जाएगा। नहरिया बाबा मंदिर से बीटीआई चौक तक के वार्डो में बरसाती पानी निकासी के लिए नाली निर्माण भी हमारी प्राथमिकता में है।

नगरवासियों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिले इसके लिए हम सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने नगर विकास के लिए पार्षद व नगरवासियों को भी धन्यवाद दिया। ईसी क्रम में सभापति सीमा राजू शर्मा ने अपने वार्ड में हुए विकाश कार्यो की जानकारी दी एवं इशी तरह वार्ड में तेजी से वार्ड वासियो को बुनियादी सुविधाए उपलब्ध करने की बात कही। इस अवसर पर जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप, प्रवीण पांडेय, पूर्व नपा.अध्यक्ष रमेश पैगवार, पार्षद विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्दीकी, पार्षद दुलौरिन चौरसिया, पार्षद रामकुमार यादव, अजीत सिंह राणा, सभापति रामबिलास राठौर, राजा खान एवं काग्रेशी नेता सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

संवाददाता :-

मणी सिंह राठौर जांजगीर-चाम्पा

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page