CG NEWS : भारत स्काउट एंड गाइड्स के जिला स्तरीय कैम्प में शामिल हुए विधायक ब्यास कश्यप…

स्काउटिंग मानव जाति की सेवा है श्री ब्यास कश्यप..
जांजगीर। भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा भारती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा पामगढ़ में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जांजगीर-चांपा जिले के नव निर्वाचित विधायक ब्यास कश्यप शामिल हुए।
विधायक ब्यास कश्यप ने स्काउट गाइड्स के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र ही समाज सेवा है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। स्काउटिंग मानव जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वैच्छिक आंदोलन है। स्काउटिंग गतिविधियों से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास में मदद मिलती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, कल्याण बर्मन, पवन कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
संवाददाता :- मणी सिंह राठौर जांजगीर