
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका ने छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेलवे लिमिटेड विभागपर बड़ी कार्यवाही की है. निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन टूटने और आम लोगों को हुई परेशानी के लिए में 31 लाख 99 हजार रुपये की पेनाल्टी वसूल की गई है।
पानी सप्लाई हुई बाधित: यह कार्रवाई चाकाबुडा और कृष्णा नगर में रेलवे के कार्य को लेकर हुई है. यहां नगर पालिका द्वारा स्थापित पेयजल की पाइपलाइन को बिना अनुमति तोड़ा गया था. इसके कारण आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा और पेय जल सप्लाई बाधित है।
वाहनों को भी किया गया था जब्त: घटना के बाद नगर पालिका ने तत्काल हाइवा पोकलैन, ट्रैक्टर समेत 11 वाहनों की जब्ती भी की थी. इस पूरे प्रकरण में कटघोरा एसडीएम की मध्यस्थता से आपसी समझौता हुआ. जिसके तहत सीईडबल्यू आरएल ने नुकसानी की भरपाई करते हुए यह बड़ी रकम नगर पालिका को अदा की है।
नगर पालिका की ठोस कार्रवाई से न सिर्फ प्रभावित क्षेत्रवासियों को राहत मिली है. बल्कि नुकसान की भरपाई भी हुई है. कोयलांचल क्षेत्र दीपका और गेवरा से रेल परियोजनाओं का भी विस्तार किया जा रहा है. गेवरा रोड से पेंड्रा रोड को जोड़ने रेल लाइन बिछाई जा रही है. कई अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं।