
40 सीटों में होगा एडमिशन, राज्य के एमबीबीएस पास छात्रों को मिलेगा फायदा
रायगढ़।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा को लेकर काफी संवेदनशील है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली ने स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ को पीजी के चार नये कोर्स जनरल सर्जरी विभाग 04, मेडिसिन विभाग 04, प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग 02, एवं चर्मरोग विभाग 02 सीटो को दी मंजूरी।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के द्वारा नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली ने स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में पीजी के चार नये कोर्स जनरल सर्जरी विभाग 04 , मेडिसिन विभाग 04, प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग 02, एवं चर्मरोग विभाग 02 सीटो के मंजूरी उपरांत पीजी कोर्स (एमडी/एमएस )की सत्र 2025- 26 में पूर्व से चालू पीजी कोर्स (एनाटॉमी , फिजियोलॉजी,बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफ एम टी, कम्यूनिटीमेडिसिन, मनोरोग, आर्थो, एनेस्थीसिया, कान नाक गला विभाग )सहित 40 सीटों में एडमिशन होगा,जिसका फायदा राज्य के एमबीबीएस पास छात्रों को मिलेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे।