बीजापुर।पुलिस के जवान और सुरक्षा बल इन दिनों बस्तर के जंगलों में नक्सलियों पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं,लगातार हो रही सर्चिंग, गश्ती और एनकाउंटर में बड़े पैमाने पर नक्सली और उनके बड़े नेता मारे जा रहे हैं,सरकार के निर्देश पर चले रहे इस नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली बौखला उठे हैं और यही वजह हैं कि वह निर्दोष, निरीह ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं,ताजा मामला बीजापुर जिले का हैं, जहां छूटवही के जंगलो में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी हैं,दोनों ग्रामीण आपस में सगे भाई थे,जानकारी मिली हैं कि जिन दो भाइयों की नक्सलियों ने हत्या की हैं उनकी जमीन पर पुलिस ने पिछले दिनों कैम्प खोला था। इसकी भनक वहां के नक्सली नेताओं को लग गई थी,इस घटना से बौखलायें नक्सलियों ने देर रात छूटवही के जंगलो में जनअदालत लगाई और दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया,हत्या की यह वारदात जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
Related Articles
नागपुर में आयोजित पृथ्वी विज्ञान सप्ताह” के अवसर पर भूविज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रायगढ़ की बेटी राधिका गायकवाड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया रायगढ़ का मान..
15, October 2023
Check Also
Close