Cg News : माह-ए-रमजान का पहला रोजा कल, शाही जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक के बाद ऐलान…

रायपुर।रमजान उल मुबारक का चांद शुक्रवार को नहीं दिखा. पहला रोजा अब रविवार से शुरू होगा. शुक्रवार शाम को शाही जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसमें रमजान उल मुबारक का चांद नहीं दिखाई देने पर जामा मस्जिद के इमाम इरफान उल्लाह खान ने पहला रोजा रविवार से होने का ऐलान किया।
शनिवार को चांद दिखाई देने के बाद रात से मस्जिदों में तराबीह शुरू हो जाएंगी. शुक्रवार शाम से शहर के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में दुकानों पर सिवई, दूधफेनी, खजला समेत इफ्तार से संबंधित अन्य चीजें सजना शुरू हो गई. हिलाल कमेटी की बैठक में मुदस्सिर कादरी, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, अदनान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
रमजान की शुरुआत रविवार से हो रही है. ऐसे में विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए जमकर भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा खरीदारी खजूर, मेवा और सिंवई की गई, इसके साथ ही दैनिक आवश्यकता का सामान सहित अन्य खरीदारी की गई है. एक महीने चलने वाले रमजान के लिए पूरे कई इलाकों में बाजार सज गए हैं. बाजारों में रंगीन रोशनी लगी है, मस्जिदों के आसपास विशेष व्यवस्था की गई है. रमजान की तैयारी कर रहे शेख मोहम्मद ने बताया कि रमजान के लिए फल, मेवा, मिठाई सहित सिंवई की खरीद की गई है. अगले सप्ताह ईद के लिए कपड़ों की खरीद करेंगे, रहमत खान ने बताया कि रमजान में रोजा खोलने के लिए खजूर को सबसे प्रमुख माना जाता है।