
जशपुर। टीआरपी के चक्कर में फेक न्यूज का प्रसारण करने के आरोप पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के संपादक को लीगल नोटिस तलब किया है। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के विधिक सलाहकार राम प्रकाश पांडेय ने चैनल के संपादक को लीगल नोटिस भेजते हुए प्रकाशित खबर का खंडन चलाने की मांग की है।यदि ऐसा नहीँ हुआ तो मानहानि का वाद दायर करने की बात भी उनके द्वारा उक्त लीगल नोटिस में कही गई है।
ज्ञात हो कि सोमवार को राज्य के एक प्रतिष्ठित चैनल ने भाजपा प्रत्यासियों के टिकट वितरण को लेकर संभावित प्रत्यासियों की सूची का प्रसारण किया। दिन भर सोशल मीडिया से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टिकट के संभावित दावेदारों के नाम प्रमुखता से चलाए गए। हांलाकि अब तक पार्टी की ओर से कोई दूसरी सूची जारी नहीं की गई है।दरअसल आज दिन भर प्रदेश की अधिकतर सीटों के लिए चुनावी विश्लेषण होता रहा।इसी दरम्यान एक निजी चैनल ने जशपुर सीट पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की दावेदारी को सशक्त बताते हुए उनके टिकट काटे जाने का विश्लेषण भी कर दिया और तो और बिना किसी आधार के उन्हें पार्टी विरोधी भी बता दिया।
यह खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो गणेश राम भगत के विधिक सलाहकार राम प्रकाश पांडेय ने चैनल के संपादक को लीगल नोटिस भेजते हुए प्रकाशित खबर का खंडन चलाने की मांग की है।यदि ऐसा नहीँ हुआ तो उनके तरफ से मानहानि का वाद दायर करने की बात भी कही गई।
फिलहाल ईमेल व व्हाट्सअप के माध्यम से नोटिस भेजा गया है कल यह नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट से भी भेजे जाने की बात उन्होंने कही है।बहरहाल चुनावी मौसम में कब किस खबर से किसको फायदा हो जाए यह कहा नहीं जा सकता।यहां चैनल में चलाई गई खबर से जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता समेत स्थानीय समर्थकों में खास रोष व्याप्त है।