आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

भाजयुमो ने भाजपा कार्यालय में की तोड़फोड़, सामानों पर लगाई आग, टिकट बेचने का लगाया….

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगरी के भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की है. वहीं कार्यालय से कुर्सी, पंखा समेत अन्य सामानों को बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया. भाजपाइयों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इससे नाराज होकर घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण साहू को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाने से भाजपाइयों में नाराजगी है. इसे लेकर बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की है. कार्यालय में रखे सामानों को बाहर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया है।
भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची…

कंस्ट्रक्शन ठेकेदार आयकर विभाग के घेरे में….

रायपुर। रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम सर्वे के लिए पहुंची है। राहुल मिश्रा असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में सर्वे का काम जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सर्वे सत्यम बालाजी ग्रुप के यहां पड़े छापे के सिलसिले में है या पृथक कार्रवाई है।
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पीआरए ग्रुप के मालिक प्रहलाद राय अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल शहर के बड़े ठेकेदारों में शामिल हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय सड़क निर्माण (कंस्ट्रक्शन) से जुड़ा हुआ है। इनके झारखण्ड बिहार में बड़े ठेके चल रहे हैं। इसी आधार पर पिछले वर्ष तेलीबांधा इलाके में उद्योग भवन के पास स्थित इस ग्रुप के आफिस में झारखंड के अमन साव गिरोह ने रैनसम न देने पर शूटआउट किया था। इस मामले में दर्जन भर शूटर और सहयोगी रायपुर जेल में हैं।
वाहन की ठोकर से चीतल की मौत….

कोरबा। कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर बरमपुर के पास बुधवार को एक चीतल का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा वन मंडल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई होगी।
स्थानीय लोगों ने शव की सुरक्षा के लिए उसे गमछे से ढककर रखा और आवारा कुत्तों को दूर भगाते रहे। खदान में ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों ने वन विभाग के आने तक शव की रखवाली की। वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह चीतल संभवतः जंगल से भटककर डंपर पुल के निकट रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था। सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। शव पर कुछ चोट के निशान भी मिले है।
नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वाहन अनुमति के लिए कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी…

रायगढ़।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगर पालिक निगम निर्वाचन 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता के पालन सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.कोलाहल अधिनियम 1985 के अंतर्गत ध्वनिविस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर)के उपयोग के संबंध में जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम, रायगढ़ द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वाहन की नियमानुसार अनुमति देने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ सहायक ग्रेड-2 देवेन्द्र वर्मा मोबा.नं.79871- 50678 तथा जिला कार्यालय रायगढ़ के सहायक ग्रेड-3 श्री उत्तम निषाद मोबा.नं.93996-31972 को शामिल किया गया है।
शव के लिए मचा बवाल ?, अपने ही लड़ रहे आपस में…

बस्तर। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दाबपाल गांव में धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले, महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को बेलर गांव के कब्रिस्तान में दफनाया था, जिससे दोनों समुदायों के बीच हिंसा हुई। इस संघर्ष में पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अब इस मामले में सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए दबाव बनाया है।
समाज का कहना है कि धर्मांतरित महिला के शव को क्रिश्चियन कब्रिस्तान में दफनाया जाए, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भी उल्लेख किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राजा राम तोड़ेंम ने कहा कि यदि शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया जाता है तो यह आदिवासी परंपराओं और संस्कृति के खिलाफ होगा। उनका आरोप है कि इससे आदिवासियों की धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं खंडित हो रही हैं। इस विवाद ने बस्तर के आदिवासी समाज में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, और वे अब प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।