
रायगढ़।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन प्रांतीय निकाय रायपुर ने सभी जिला शाखाओ को 17 दिसंबर राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तारतम में जिला शाखा रायगढ़ की आवश्यक बैठक अभियंता भवन रायगढ़ में जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में पेंशनर दिवस आयोजन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्र सरकार के जारी टी.आर. क्यू. में जिन शब्दों का उल्लेख किया गया है,वित्त अधिनियम 2025 में जिस तरह के प्रावधान जोड़े गए हैं, इस पर चर्चा हुई तथा पाया गया कि यह सब पेंनशरो के हित विरुद्ध हैं. राज्य सरकार द्वारा पेंनशरो के जायज हक़ की अनदेखी की जा रही है, मोदी की गारंटी नहीं लागू की जा रही है इससे पेंनशरो का आर्थिक नुकसान हो रहा है. इन मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गई तथा अपनी चिंता से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को अवगत कराने हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि रेल्वे प्रशासन द्वारा रेल टिकट में कोरोना अधिभार को समाप्त कर दिया गया है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रियायत को चालू नहीं किया गया है. इस पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात तय पायी गयी.रायगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सियान सदन” बनाए जाने के लिए वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक माननीय ओपी चौधरी जी एवं महापौर, सभापति जी से भेंट करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर” पेंशनर्स सम्मान रैली ” निकालने का भी निर्णय लिया गया. यह रैली आधुनिक भारत के विकास में योगदान देने वाले पेंशनर्स साथियो तथा पेंशन भोगियों के अधिकारों एवं सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले श्री डी. एस. नकारा को समर्पित होगा. पेंशनर सम्मान रैली में केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य सभी संवर्ग के पेंनशरो को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक पी. बाकला अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव आर. एन. साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु यादव,उपाध्यक्ष साथी के के स्वर्णकार,साथी रवि गुप्ता, साथी यू आर पटेल सहित वरिष्ठ साथी बी पी घिल्ले,साथी गोकुल प्रसाद पटेल, साथी गणेश मिश्रा,साथी अमृतलाल हिमधर,साथी लक्ष्मी प्रसाद कोंध, साथी रामगोपाल शुक्ला,साथी हिलारियुस लकड़ा, साथी बी आर सोनी, साथी नीलमणि पाणिग्राही, साथी कृष्ण शरण सिंह ठाकुर, साथी समीर कुमार बोस,साथी विद्याधर बरेठ, साथी निराकार चौहान आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस पर पेंशनर्स सम्मान रैली को व्यापक रूप से सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुआ.




