
जांजगीर।छत्तीसगढ़ प्रदेश के पारम्परिक पर्व हरेली की धूम थाने में भी नजर आई,चाम्पा थाना परिसर में हरेली त्योहार के अवसर पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मी शामिल हुए और त्योहार के दौरान प्रतियोगिता के का खूब आनंद उठाया,चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में आयोजित गेड़ी और आज के दौर में विलुप्त हो रही नारियल फेंक प्रतियोगिता में भी पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
एसडीओपी ने बताया कि हरेली, छ्ग का पारंपरिक त्योहार है, जिसे पुलिसकर्मियों ने भी मनाया और प्रतियोगिता के माध्यम से शारीरिक दक्षता और कौशल भी निखरता है,साथ ही, ऐसे आयोजन से पुलिसकर्मियों में स्फूर्ति आती है। बता दें कि हरेली छत्तीसगढ़ का लोकपर्व है, और पहला त्यौहार है। यह पर्व सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में इस त्यौहार को विशेष तरीके से धूम-धाम से इस त्यौहार को मनाने की परंपरा है,ग्रामीण इलाकों में किसान अपने खेतों में उपयोग होने वाले औज़ारों की पूजा करते हैं साथ ही पशुओं की पूजा करते हैं और उन्हें औषधियुक्त आटे की लोंदी खिलाते हैं।