छत्तीसगढ़जांजगीर

Cg News : बरातियों पर हमला करने वाले युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस….

जांजगीर। पुलिस ने चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस निकाला, जहां वे “बदमाश,अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है” कहते नजर आए इसके अलावा, थाना परिसर में उनसे उठक-बैठक भी कराई गई,यह घटना 16 फरवरी की है, जब गोविंदा गांव के रहने वाले रामधन पटेल और साहिल पटेल एक बारात में शामिल होने चांपा आए थे।

इसी दौरान उनकी मुलाकात आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी से हुई, जिसके साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मनोज ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर रामधन पटेल व साहिल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद दोनों घायलों को पहले जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान रामधन पटेल की मौत हो गई, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया। मामले में पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी के अलावा लेढू उर्फ श्रवण यादव, दिगम्बर बरेठ, सागर यादव, चंद्रकांत पटेल और चंद्र प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया। वहीं, दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया गया है। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय लोगों ने चांपा थाना का घेराव किया था। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page