
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने के फैसले के विरोध में बिलासपुर जिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी और जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कहा कि यह निर्णय गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।
कांग्रेस नेताओं ने एलान किया कि आज दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता तिफरा स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे,और सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि यदि योजना बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
जनता से अत्याचार..विजय पांडेय…
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद करना सीधे जनता पर अत्याचार है। सरकार केवल 100 यूनिट तक की खपत पर राहत की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस शासन में 400 यूनिट तक उपभोक्ताओं को राहत मिलती थी। कांग्रेस सरकार ने 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी थी, भाजपा ने वह लाभ छीन लिया। पांडेय ने आरोप लगाया कि अब 100 यूनिट से अधिक खपत पर पूरे बिल का भुगतान करना होगा — यह गरीबों पर भार है। पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पांच साल तक बिजली बिल हाफ योजना लगातार जारी रही, भाजपा ने आते ही इसे खत्म कर दिया।
पूंजीपतियो का कब्जा. केसरवानी…
जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा कि सरकार ने घरेलू बिजली दरों में अब तक 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी है। बिजली कटौती, लो वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति ने शहर और गांव दोनों को परेशान कर रखा है।मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्पादन लागत बढ़ी है — कोयला, ट्रांसपोर्ट, ग्रीन टैक्स से जनता पर बोझ डाला गया। स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट, फर्जी बिलिंग और बिना रीडिंग के वसूली की जा रही है।
विजय ने बताया कि भाजपा सरकार हमारी जमीन, पानी और संसाधन पूंजीपतियों को सौंप रही है — कांग्रेस इसका विरोध करेगी।
आज 2 बजे कांग्रेस का घेराव प्रदर्शन…
कांग्रेस ने एलान किया कि आज दोपहर 2 बजे तिफरा स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी ने जनता से भी अपील की है कि वह इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज़ उठाएं।