Cg News : शिकायत वापस लेने बना रहा दबाव,थाना प्रभारी की धमकी से डरी महिला पहुंची पुलिस कप्तान के पास…

रायगढ़। मारपीट के मामले में बयान लेने के लिए थाना आयी महिला को TI ने उल्टा धमकाया साथ ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा इस मामले में पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से लिखित में की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोढ़ाझर की रहने वाली छाया साहू 43 साल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी जहां उसने SP से घरघोड़ा थानेदार के खिलाफ लिखित में शिकायत की है।
उसके शिकायत काॅपी में उल्लेख है कि उसकी बहन बसंती साहू का बड़ा बेटा सूरज साहू का विवाह कार्यक्रम 28 अप्रैल से 1 मई 2025 तक था ऐसे में छाया साहू पूरे परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए नवापारा घरघोड़ा गई थी। रात तकरीबन साढ़े 11 बजे उसे पता चला कि नवापारा घरघोड़ा के शैतान चैक में कोई बाहरी लड़के को मारपीट कर किया जा रहा है तब रात में उसके जीजा बताए कि उसके बेटा जगमोहन उर्फ राजा साहू के साथ मारपीट किया गया है। ऐसे में छाया साहू वहां पहुंची तो देखी कि उसके हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंचा और उसका बेटा जगमोहन बेहोश है।
छाया साहू ने जब पता किया जो जानकारी हुआ कि यश सिन्हा, रितेश गुप्ता, शैलेश चौहान, आयुष चौहान व निलिख शर्मा ने उनके साथ मारपीट किया है। इसके बाद जगमोहन को ईलाज के लिए घरघोड़ा के बजाए रायगढ़ लेकर आ गए और मेडिकल काॅलेज में उसे ईलाज के लिए भर्ती कराया।