छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : प्राचार्य पर 9 लाख गबन करने का आरोप,काॅलेज के डायरेक्टर ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज…

रायगढ़। ठगी का मामला सामने आया है जिसमें मां मंगला नर्सिंग काॅलेज की पूर्व प्राचार्य ने अपने भाई के साथ मिलकर काॅलेज के खाते से 9 लाख रूपए से अधिक रकम को अलग अलग खाते में ट्रांसफर कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद काॅलेज के डायरेक्टर ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

घटना पुसौर थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार सारगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ग्राम नदीगांव में रहने वाला गोविंदचंद्र चौहान पुसौर क्षेत्र के लोहरसिंह स्थित मां मंगला नर्सिंग काॅलेज का डायरेक्टर है उसने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2014 में काॅलेज में नैन्सी सरोजा रंजित को काॅलेज का वाईस प्रिंसीपल पद के लिए नियुक्त किया गया था। उसके काम को देखते हुए उसे प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया जिसे प्रतिमाह 72500 रु वेतन दिया जा रहा था।

प्राचार्य नैन्सी सरोजा को महाविद्यालय का वित्तीय अधिकार भी दिया गया था नैन्सी ने अपने भाई सैम मैथ्यूराज को प्रशासनिक अधिकारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त की थी जिसका वेतन 18000 रूपए प्रतिमाह था। दोनों को काॅलेज की पूरी जिम्मेदारी व वित्तीय अधिकार सौंपा दिया गया था। कर्मचारियों का वेतन तथा काॅलेज के उपयोग के लिए खरीदी किए जाने वाले सामानों के रकम का भुगतान व काॅलेज के अन्य काम के लिए खर्च किए जाने वाली राशि, छात्र-छात्राओं का फीस जमा करने की जबाबदारी उन दोनों की थी इसके अलावा नैन्सी ने अपने रिस्तेदार आल्विन मैथ्यू निथिया के खाता में भी रकम ट्रांसफर किया था इस तरह मां मंगला नर्सिंग काॅलेज की पूर्व प्राचार्य नैन्सी सरोजा व उसके भाई सैम मैथ्यूज द्वारा काॅलेज धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है जिसकी जानकारी होने के बाद गोविंदचंद्र ने पुसौर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर आगे की जांच में जूट गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page