
भिलाई।शहर में लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में पुलिस ने जुनवानी थाना क्षेत्र के चौहान पार्क स्थित दो स्पा सेंटरों — लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर — पर एक साथ छापेमारी की।
यह कार्रवाई लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर की गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मसाज सेंटर की आड़ में यहां खुलेआम सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाकर उनसे मोटी रकम लेकर देह व्यापार करवाया जा रहा था।
पॉइंटर बनाकर किया ऑपरेशन….
पुलिस ने पूरी योजना बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। जैसे ही पॉइंटर के माध्यम से पुष्टि हुई कि वहां अवैध गतिविधियां चल रही हैं, टीम ने तुरंत छापा मार दिया।
युवतियाँ और ग्राहक पकड़े गए….
छापेमारी में लोरेंजो स्पा सेंटर से दो ग्राहक और ली वेलनेस स्पा सेंटर से तीन ग्राहक पकड़े गए दोनों जगहों से चार से पांच युवतियों को बरामद किया गया है पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद, सेंटर सील…
पुलिस ने मोबाइल फोन, रजिस्टर और आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं, जिनसे पूरे नेटवर्क के खुलासे की संभावना है ऑपरेशन में स्मृतिनगर चौकी पुलिस की टीम भी शामिल थी दोनों स्पा सेंटरों को फिलहाल सील कर दिया गया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।




