छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल ने पदभार किया ग्रहण….

रायपुर। नव पदस्थ जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल ने सोमवार को नया रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया,पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ मित्तल ने मंत्रालय पहुंचकर जनसंपर्क सचिव पी दयानन्द से सौजन्य मुलाकात की।

डॉ मित्तल को प्रभारी आयुक्त एवं संचालक अजय अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा एवं उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे,उल्लेखनीय है कि डॉ रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे हाल ही में जशपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. डॉ मित्तल ने महासमुंद, रायगढ़ व रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य किया है. वे 2018 में बगीचा एसडीएम भी रह चुके हैं. डॉ रवि मित्तल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस किया और फिर वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page