छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : सभी प्रदेशों के जिला अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे राहुल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में लगातार हार के बाद कांग्रेस ने अब अपने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सभी प्रदेशों के जिला अध्यक्षों से चर्चा कर जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर तक का फीडबैक ले रहे हैं। राहुल गांधी 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 36 जिला संगठन के जिला अध्यक्षों से दिल्ली में चर्चा करने वाले हैं। वहीं एक दिन पहले दीपक बैज दिल्ली पहुंचेंगे।

प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को इसका निमंत्रण मिल चुका है। बता दें कि, जिला अध्यक्ष 2 अप्रैल को रवाना होंगे। कांग्रेस की नई रणनीति के तहत आने वाले दिनों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पॉवरफुल होंगे। ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस हाई कमान जिला अध्यक्षों को विशेष अधिकार देने की तैयारी में है। आने वाले चुनाव में टिकट वितरण में जिलाध्यक्षों की भूमिका सुनिश्चित होगी। वहीं सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने की भी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को मिलेगी।

बैठक का मुख्य मकसद पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करना है, जहां कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। पूरे देश से करीब 700 से ज्यादा जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में प्रस्तावित सिस्टम के बदलाव पर चर्चा होगी, इसके बाद इसे अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page