छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपाबड़ी खबरें

Cg News : राइस मिल पर छापा रिकॉर्ड में मिली गड़बड़ी, 6 करोड़ से ज्यादा का धान हुआ जब्त….

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम नेगुडीह में खाद्य विभाग की टीम ने श्री हरि राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की है,जांच के दौरान धान की रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिलने पर वहां से 56 हजार 417 बोरी धान वजन 22 हजार 566 किवंटल कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए का धान जब्त

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन पर लगातार कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी और अवैध धान पर कार्रवाई की जा जा रही है। श्री हरि राइस मिल में निरीक्षण पर रिकॉर्ड कीपिंग में गड़बड़ी और मिल संचालन में अनियमितता पाई गई। जांच उपरांत मिलर से 56 हजार 417 बोरी धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। इस दौरान राइस मिल के प्रोपराइटर झामलाल साहू मौके पर उपस्थित थे।

खाद्य अधिकारी ने बताया,कलेक्टर के निर्देश पर जिले में कोचियों, बिचौलियों एवं राइस मिलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने के लिए नियमित सत्यापन जांच के साथ-साथ आकस्मिक छापामार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में अवैध धान समिति में धान खरीदी के दौरान खपाया न जा सके। इस उद्देश्य से राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है और नियम विरुद्ध पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page